भारतीय सीमा में दाखिल हुआ Pak जहाज! BSF ने सील किया इलाका
punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 07:57 AM (IST)

तरनतारन: जिले के अधीन आती भारतीय सरहद पर पाकिस्तानी जहाज की दस्तक सुनाई दी। आवाज सुनाई देने व लाइट दिखाई देने पर बी.एस.एफ. द्वारा एयरफोर्स के साथ संपर्क करते हुए तकनीकी जांच शुरू करवा दी गई । सूत्रों के अनुसार जिले के अधीन आती भारत-पाकिस्तान सरहद के सैक्टर अमरकोट में बी.ओ.पी. धर्मा के पिल्लर नंबर 137/04 के माध्यम से बीती रात 9 बजे पाकिस्तानी ड्रोन या फिर जहाज के भारतीय क्षेत्र में होने की आवाज सुनाई व लाइट दिखाई दी।
इसके बाद सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. की 103 बटालियन के जवान व सरहदी क्षेत्र के थानों की पुलिस सतर्क हो गई। इनके द्वारा सरहदी क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया। करीब 3 मिनट के बाद जहाज या ड्रोन के वापस लौटने की आवाज सुनाई दी। सूत्रों का कहना है कि भारतीय क्षेत्र में दस्तक देने वाला ड्रोन नहीं जहाज हो सकता है। आखिर बी.एस.एफ. द्वारा एयरफोर्स अधिकारियों के साथ संपर्क करते हुए तकनीकी रिकार्ड मंगवा कर इसकी जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल इस संबंधी कोई भी अधिकारी किसी भी तरह की कोई पुष्टि करने के लिए तैयार नहीं है।
डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीतइंद्र सिंह ने कहा कि थाना खालड़ा की पुलिस व बी.एस.एफ. द्वारा संदिग्ध क्षेत्रों को सील करते हुए तलाशी अभियान जारी रखा गया है। किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। डी.एस.पी. द्वारा भारतीय क्षेत्र में जहाज की दस्तक होने की कोई भी पुष्टि नहीं की गई।