भारतीय सीमा में फिर घुसा Pakistani Drone, फायरिंग कर BSF ने खदेड़ा
punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 11:46 AM (IST)

अमृतसर (नीरज): पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा। आज फिर भारत-पाक सीमा से सटे बीओपी जलवा कलां के इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया।
हालांकि जैसे ही बीएसएफ के जवानों की ड्रोन पर नजर गई तो फायरिंग कर मार गिराया, जिसके साथ 2 किलो हेरोइन भी मिली है। फिलहाल बी.एस.एफ. जवानों द्वारा इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।