पाक की नापाक हरकत: पंजाब में BSF ने पकड़ा Pakistani Drone, हेरोइन की बरामद
punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 10:49 AM (IST)

तरनतारन (रमन): पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में ड्रोन भेजने की गतिविधियां लगातार जारी हैं। इसका एक और ताजा उदाहरण कल देर रात देखने को मिला जब एक पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में फिर से दस्तक दी। सर्च अभियान के दौरान जिला अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा के कंटीली तार के पास से एक चाइना का बनाया हुआ ड्रोन और 4 किलो हेरोइन बरामद की गई।
सूत्रों अनुसार जिला अंतर्गत भारत-पाक सीमा के तहत सेक्टर अमरकोट में देर रात पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय सीमा में दाखिल होने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सीमा पर तैनात बी.एस.एफ. की 103 बटालियन हरकत में आई। इस बीच ड्रोन के पाकिस्तान लौटने की कोई आवाज नहीं सुनाई दी।
जिले के एस.पी. (आई) विशालजीत सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह खेमकरण थाना पुलिस और बीएसएफ ने सर्च अभियान के दौरान इलाके को सील कर दिया और बोहड़ सिंह पुत्र पाला सिंह निवासी के खेतों से एक चाइना का बना हुआ हेक्साकॉप्टर और 4 किलो हेरोइन बरामद की। इस संबंधित थाना खेमकरण में मामला दर्ज कर लिया गया है।