गुरुद्वारा छोटा ननकाना साहिब को कब्जा मुक्त करवाए पाकिस्तान सरकार: लोंगोवाल

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 05:33 PM (IST)

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोविंद सिंह लोंगोवाल ने पाकिस्तान सरकार से मांग की है कि वहां के कसूर जिले के कस्बा कंगनपुर स्थित गुरुद्वारा छोटा ननकाना साहिब को कब्जा मुक्त करवा कर श्रद्धालुओं के लिए खोला जाए। 

भाई लोंगोवाल ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान में बहुत सारे सिख गुरुधाम मौजूद हैं, जिनसे सिखों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं। इनकी सुरक्षा और रखवाली करना वहां की सरकार का फर्ज है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी से कस्बा कंगनपुर स्थित स्थान को कब्जा मुक्त करवा कर संगत को सौंपा जाए।

एसजीपीसी के प्रवक्ता कुलविन्दर सिंह रमदास ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी की याद में बनाए गए गुरुद्वारा छोटा ननकाना साहिब कंगनपुर कसूर में 1947 में देश के बंटवारे के समय एक परिवार आकर ठहरा था, जो अभी भी गुरुद्वारा साहब की इमारत में रह रहा है। उन्होंने कहा कि भाई लोंगोवाल की ओर से इस संबंध में पाकिस्तान सरकार को पत्र लिखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News