पंजाब पुलिस का बड़ा दावा, कहा- पंजाब में नशे का कारोबार बिखरने से बौखलाया Pakistan

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 05:43 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस लगातार एक्शन मोड में है और आज जिस तरह से पंजाब सरकार द्वारा नशा तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है, उसका सीधा नुकसान पाकिस्तान को है। नशे के सौदागरों पर हो रही बड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ISI पूरी तरह बौखला चुकी है, क्योंकि उनके नशे के व्यापार को बढ़ाने के लिए अब पंजाब में लोग नहीं मिल पा रहे। इसी बौखलाहट की वजह से ISI पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए कई अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। खबर तो यह भी मिल रही है कि आई.एस.आई. अमृतसर में धमाके कर पंजाब की अमन शांति भंग करना चाहती है, लेकिन पाकिस्तान के ऐसे नापाक मंसूबों को पहले भी कामयाब नहीं होने दिया गया और आगे भी नहीं होने दिया जाएगा। पाकिस्तान का फैलाया नशे का कारोबार अब नहीं पनपेगा, ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और पंजाब पुलिस इन्हें मुंह तोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।

सरकार की तरफ से भी पूरी छूट है कि इनके पैर पंजाब में न जमने नहीं दिए जाएँ। पाकिस्तान की बड़ी साज़िश है कि पंजाब के रास्ते पूरे देश में नशा फैलाया जाए, पर पाकिस्तान को पंजाब ने हमेशा करारा जवाब दिया है और उनकी इस साज़िश को कामयाब नहीं होने दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News