भारतीय क्षेत्र में फिर Pakistani Drone की दस्तक, तलाशी अभियान जारी
punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 07:46 AM (IST)

तरनतारन: पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधियों में विस्तार हो रहा है। बीती रात दोबारा पाकिस्तानी ड्रोन ने सरहद पार करते हुए भारतीय क्षेत्र में दस्तक दी।
सूत्रों के अनुसार जिले के अधीन आती भारत-पाकिस्तान सरहद के सैक्टर में बी.ओ.पी. महिंदरा के माध्यम से बीती रात 8.55 बजे पाकिस्तानी ड्रोन की दस्तक भारतीय क्षेत्र में हुई। यह सूचना लगाए गए काऊंटर ड्रोन सिस्टम की मदद से मिली। सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. के जवानों ने सतर्क होते हुए पूरा सरहदी क्षेत्र सील कर तलाशी अभियान चलाया, परंतु कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।