भारतीय सीमा में फिर पाकिस्तानी ड्रोन की दस्तक, BSF ने किए आधा दर्जन राउंड फायरिंग
punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 09:02 AM (IST)

तरनतारन (रमन): पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा भारत का माहौल खराब करने के लिए तरह तरह के हथकंडे प्रयोग में लाए जा रहे हैं। इसकी ताजा मिसाल उस समय देखने को मिली जब गत रात्रि पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा भारतीय क्षेत्र में फिर से दस्तक दे दी गई।
वर्णनीय है कि जिस तहत पाकिस्तान ड्रोन की मदद से आए दिन भारतीय क्षेत्र में नशीले पदार्थ,विस्फोटक सामग्री व असला के अलावा अन्य पदार्थों की खेपें भेज रहा है जिस तहत पंजाब पुलिस व बीएसएफ द्वारा पिछले समय दौरान कई खेप बरामद भी की जा चुकी हैं।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अन्तर्गत मौजूद भारत पाकिस्तान सरहद के खालडा सेक्टर में मौजूद बी ओ पी सिंहपुरा के पिलर नंबर 129/35 द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन रात करीब डेढ़ बजे दाखिल हो गया।जिसकी आवाज सुनते ही सरहद पर तैनात बीएसएफ की 71 बटालियन द्वारा हरकत में आते हुए करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग भी कर दी गई। जिसके कुछ समय बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया।सोमवार सुबह पुलिस स्टेशन खालड़ा व बीएसएफ द्वारा सांझे तौर पर तलाशी अभियान चलाते हुए इलाके का चप्पा चप्पा खंगाला जा रहा है।