भारतीय सीमा में Pakistani Drone की फिर दस्तक, करोड़ों की हेरोइन बरामद
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 09:05 AM (IST)

तरनतारनः भारतीय सीमा में आए दिन पाकिस्तान द्वारा ड्रोन भेजने की गतिविधियां लगातार जारी है। इसकी एक और ताजा मिसाल गत रात उस समय देखने को मिली जब भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन ने एक बार फिर से दस्तक दी। जिसके बाद तुरंत बी.एस.एफ. और पुलिस द्वारा चलाए गए तालाशी अभियान के दौरान 2.5 किलो हैरोइन और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। वहीं बरामद की गई हैरोइन की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार जिले अधीन आती भारत-पाकिस्तान सरहद के सैक्टर अमरकोट अधीन बी.ओ.पी. करनेल सिंह वाला के जरिए देर रात पाकिस्तान ड्रोन की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. की 103 बटालीयन और थाना खालड़ा की पुलिस हरकत में आई। डी.एस.पी. भिक्खीविंड प्रीतइंदर सिंह ने बताया कि तुरंत खालड़ा और बी.एस.एफ. के इलाके को सील करते हुए तलाशी अभियान चलाया गया, जिस दौरान टीम द्वारा 1 पैकेट हैरोइन (2.5 किलो) बरामद की गई। उन्होंने बताया कि इस खेप को लेने पहुंचा संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपना मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि थाना खालड़ा में मामला दर्ज कर बरामद मोटरसाइकिल की मदद से आरोपी की तालाश शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया, कनाडा सहित 8 देश कर रहे ''सबसे बड़ा'' सैन्य अभ्यास, बढ़ सकती है फिलीपींस-चीन टेंशन

Shardiya Navratri: इस साल पूरे 9 दिन तक रहेंगे शारदीय नवरात्रि, देखें पूरी List

Chitrakoot News: युवक की हत्या कर चेहरा जलाने के मामले में पत्नी और दो रिश्तेदार गिरफ्तार

सतना: भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, मलबे में दबे कई लोग, 1 शव बरामद