भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF जवानों ने फायरिंग कर भगाया

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 09:43 AM (IST)

बमियाल/पठानकोट/दोरांगला(मुनीष, आदित्य, शारदा, नंदा): जिला पठानकोट के बमियाल सैक्टर में शनिवार रात्रि करीब 9 बजे भारत-पाक सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश को बी.एस.एफ. के जवानों ने नाकाम कर दिया। सूत्रों के अनुसार बी.एस.एफ. की पहाड़ीपुर पोस्ट पर शनिवार रात्रि एक पाकिस्तानी ड्रोन को सरहद पर मंडराता देखा गया, जिस पर बी.एस.एफ. ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 राऊंड फायर किए।

इस दौरान ड्रोन वापस पाकिस्तान की सीमा की ओर चला गया। पुलिस थाना नरोट जैमल सिंह के प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस और बी.एस.एफ. द्वारा संयुक्त सर्च अभियान शुरू कर पहाड़ीपुर, बरमाल जट्टा, लस्यान आदि गांवों में बड़ी बारीकी से खंगाला गया, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। वहीं, भारत-पाक सीमा पर ठाकुरपुर पोस्ट पर गत दिवस एक पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई देने के बाद आज पुलिस व बी.एस.एफ. ने ठाकुरपुर, चक्करी, सलाच, मियाणी मलाह तथा चौदड़ा में संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया और क्षेत्र का चप्पा-चप्पा खंगाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News