पंजाब में पंचायत चुनाव का प्रचार कर रहे गुट आपस में भिड़े, जमकर चले तेजधार हथियार

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 10:59 AM (IST)

लुधियाना (खुराना): पंचायती चुनाव के लिए प्रचार कर रहे दो विभिन्न गुट आपस में भिड़ गए। दरअसल, सरपंच पद के लिए  गांव भम्मिया कलां से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे अमन चंडोक ने आरोप लगाए कि  दूसरे गुट के लोगो द्वारा उनकी टीम पर तेजधार हथियारों से हमला कर  कुल 4 लोगों को घायल कर दिया गया है l

आरोप है कि अमन चंडोक अपने इलाके के प्रीतम बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान मौके पर पहुंचे दूसरे गुट के कुछ लोगों ने उन्हें गालियां देते हुए तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और वह मौके से अपनी जान बचाकर भाग गए जबकि उनके सिर पर टांके लगे हुए हैं। अमन स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचार करने के लिए पहुंचे और उन्होंने इस मामले संबंधी पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैl वहीं दूसरे पक्ष के नेता भम्मियां कलां के सरपंच दर्शन सिंह मल्हा द्वारा दावा किया गया है कि वह पिछले 10 वर्षों से गांव के सरपंच है।

उन्होंने दावा किया है कि जिस समय उक्त घटना हुई उस समय वह अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे जिसकी जानकारी उन्हें गांव के लोगों द्वारा ही दी गई है। अमन चंडोक द्वारा गांव के लोगों के साथ कथित तौर पर मारपीट करवाई जा रही है। दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ  गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि पुलिस द्वारा जांच के बाद ही असल सच्चाई सामने आ सकती है l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News