विरसा संभाला है पंडितों की इस हवेली ने, देखें वीडियो

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 02:25 PM (IST)

संगरूर(राजेश कोहली): संगरूर में विरसा संभालने वाली एक ऐसी हवेली है, जिसे देखकर हर किसी का दिल बाग-बाग हो जाता है। इसे पंडितों की हवेली के नाम से जाना जाता है। संगरूर के ईलवाल गांव के रहने वाले प्रेम शर्मा ने अपने घर में पुरातन विरसे को संभाल कर रखा है और इसे पंडितों की हवेली का नाम दिया है। 

PunjabKesari, Pandits haveli, sangrur

पंडितों की इस हवेली में पुराने पत्थर, पुराने टैलीफोन, सुरमा दानी, पुराने पंप आदि सामान संभाल कर रखा हुआ है। पुराने टीवी, रेडियो, पीतल और तांबे के बर्तन आदि यहां बेहद ही खुबसूरत तरीके से संभाले हुए हैं।

PunjabKesari, Pandits haveli, sangrur

इस संबंधी जानकारी देते प्रेम शर्मा ने बताया कि उन्हें कहीं से भी कोई पुरानी चीज मिलती है तो वह उसे पंडितों की हवेली में ले आते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें पुरानी चीजें इकट्ठी करने का शौक है। वह पिछले 10 सालों से ऐसी पुरानी, विरसे से जुड़ी चीजें इकट्ठी कर रहे हैं। 

PunjabKesari, Pandits haveli, sangrur


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News