श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में बड़ी घटना, मच गई भगदड़

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 12:43 PM (IST)

 अमृतसरः श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में उस समय भगदड़ मच गई जब एक श्रद्धालु को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। घटना आज सुबह 9 बजे की है, जब दुख भंजनी बेरी के नीचे पावन सरोवर में स्नान करके श्रद्धालु बाहर निकला तो उसे अचानक दिल का दौरा पड़ गया। 

इस दौरान परिक्रमा में ड्यूटी पर तैनात शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कर्मचारियों द्वारा तुरंत उक्त श्रद्धालु को गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब नजदीक श्री गुरु रामदास चैरीटेबल अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में मृतक श्रद्धालु की पहचान परमजीत सिंह निवासी फरीदकोट के रूप में हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News