अहम खबरः भारत में 26 जनवरी का Referendum फेल होने पर बौखलाया पन्नू
punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 03:36 PM (IST)
बठिंडाः भारत में 26 जनवरी का रेफरेंडम फेल होने पर सिख फॉर जस्टिस का गुरपतवंत सिंह पन्नू बुरी तरह बौखला गया है। दरअसल, सिख फॉर जस्टिस द्वारा बठिंडा में खालिस्तान के नारों से लोगों को डराने की नाकाम कोशिश की गई है, जिसके बाद पन्नू द्वारा बौखलाते हुए एक वीडियो जारी की गई है।
वीडियो में पन्नू बठिंडा में खालिस्तान के नारों की बात कह रहा है। खालिस्तान के छापे को आर.पी.जी. का नाम देते पन्नू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को गीदड़ धमकी दी है क्योंकि मुख्यमंत्री मान द्वारा 26 जनवरी को बठिंडा में तिरंगा झंडा फहराया जाना है। लोगों को भड़काने की नाकाम साजिश रचते पन्नू ने लोगों को 26 जनवरी के समारोह का बायकाट करने की बात कही है। बता दें कि पन्नू द्वारा पहले भी ऐसे कई गीदड़ धमकियां दी जा चुकी है।