बादल का भगवंत मान को जवाब,मैं नहीं जाता कांग्रेसियों के नजदीक

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 05:19 PM (IST)

 बठिंडा: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल बठिंडा में पत्रकार वार्ता के दौरान भगवंत मान के आरोपों का जवाब देते कहा कि पता नहीं विरोधियों को क्यों लगता है कि शिरोमणी अकाली दल और कांग्रेस पार्टी आपस में मिले हुए हैं। वह तो पिछले  6 सालों से कैप्टन अमरेंद्र से मिले ही नहीं हैं। सिखों पर किए अत्याचारों के कारण वह कांग्रेसियों के नजदीक भी नहीं जाते।

पाकिस्तान की तरफ से करतारपुर रास्ते द्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं पर सर्विस प्रभार लाने पर बोलते हुए उन्होंने  कहा कि यह बेहद शर्म की बात है। धार्मिक स्थान पर कोई फीस नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान को अपने इस फैसले को वापस लेने के लिए कहा। वहीं भारत सरकार की तरफ से शुक्रवार को भारत विरोधी सरगर्मियों में शामिल रहे 312 विदेशी सिखों के नाम बलैकलिस्ट में से हटा देने पर उन्होंने कहा कि अब वह अपनी मर्जी से भारत आ -जा सकते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News