महिलाओं सहित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने पहुंचीं परनीत कौर

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 08:34 AM (IST)

डेरा बाबा नानक(वतन): अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सांसद महारानी परनीत कौर डेरा बाबा नानक से सटी भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर निर्मित करतारपुर कॉरिडोर द्वारा पाकिस्तान स्थित  गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने गईं। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में फिक्की फलो अमृतसर की सदस्याएं भी थीं। इस अवसर पर महारानी परनीत कौर के डेरा बाबा नानक पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला द्वारा कांग्रेसी वर्करों के साथ उनका स्वागत किया गया। 

इस दौरान परनीत कौर ने कहा कि प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी द्वारा महिला को उच्च सम्मान दिया गया है और आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वह श्री गुरु नानक देव जी की चरण स्पर्श प्राप्त धरती गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने जा रही हैं और हम सभी को गुरु जी द्वारा महिलाओं को उच्च रुतबा देने की पैरवी करते हुए उनको बनता सत्कार देना चाहिए। 

इस मौके पर ब्लाक समिति के चेयरमैन नरिन्द्र सिंह बाजवा, कांग्रेसी नेता मुनीश महाजन, हरदीप सिंह तलवंडी गोराया, प्रदेश सचिव जनक राज महाजन, सरपंच सुरजीत सिंह हरूवाल, महंगा राम गरीब सदस्य प्रदेश कांग्रेस, दविन्द्र सिंह पाली, जसदीप सिंह रंधावा ठेठरके, कौंसलर तरलोचन सिंह तोची, राजेश कुमार बिट्टा, सरपंच जसवंत सिंह जज, मक्खन सिंह काहलांवाली, दिलबाग सिंह खलीलपुर, संदीप सिंह सरपंच, सतपाल शौंकी आदि ने भी महारानी परनीत कौर का स्वागत किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News