कैप्टन के खिलाफ बोलकर बुरे फंसे बाजवा, कार्रवाई के लिए कैबिनेट की तरफ से प्रस्ताव पास

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 07:27 PM (IST)

चंडीगढ़ः कांग्रेस के राज्यसभा मैंबर प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ अनुशासनहीनता के चलते कार्रवाई करने के लिए पंजाब कैबिनेट ने प्रस्ताव पास कर दिया है। मंगलवार को कैबिनेट की हुई मीटिंग में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अगुवाई में सभी मंत्रियों ने प्रस्ताव पास किया कि राज्यसभा मैंबर प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ अनुशासनहीनता के चलते कार्रवाई की जाए। 

मंत्रियों का कहना है कि बाजवा द्वारा दिए जा रहे बयानों से पार्टी को नुकसान और विरोधियों को फायदा हो रहा है। इसलिए बाजवा के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।गौरतलब है कि प्रताप सिंह बाजवा द्वारा अकसर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के खिलाफ बयान दिए जा रहे हैं। हाल ही में पंजाब केसरी को दिए इंटरव्यू में भी उन्होंने कैप्टन के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए उनको पद से हटाने की बात कही थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News