पंजाब में फिर सरपट दौड़ी पैसेंजर और मालगाड़ियां

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 06:23 PM (IST)

चंडीगढ़ः  पंजाब में किसान जत्थेबंदियों की तरफ से धरना ख़त्म करने के बाद रेल सेवा फिर से बहाल हो गई हैं। रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ियां और पैसेंजर ट्रेनें दौड़ती हुई दिखीं। मालगाड़ियां चलने से पंजाब के उद्योग जगत में जहां राहत की सांस ली है। वहीं दूसरी और लोकल पैसेंजर ट्रेनें चलने से आम जनता को भी एक बड़ी सुविधा मिल गई हैं। 

रेल सेवाएं बहाल होने से स्टेशनों पर दिखीं भीड़
पंजाब के पटियाला में सोमवार को पहली मालगाड़ी पहुंची वहीं दूसरी और पंजाब से चंडीगढ़ के लिए भी रेल सेवाएं बहाल होने से स्टेशनों पर यात्रियों की खासी भीड़ देखने को मिली। गौरतलब है कि जहां मालगाड़ियों नहीं चलने से उद्योगपतियों के माल से भरे 13 हजार कंटेनर ड्राई पोर्ट पर पड़े हुए है। वहीं दूसरी और उद्योगों के लिए मालगाड़ियों से आने वाले कच्चे माल की सप्लाई भी पिछले डेढ़ दिनों से बंद पड़ी है। इस अवधि में करीब 2 हजार से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनें रद्द हुई है। जिस कारण लोग त्योहारों के सीजन में अपने गांव ही नहीं पहुंच पाए। 

रेल मंत्रालय ने पंजाब में 34 ट्रेनों को चलाने का किया फैसला
रेल मंत्रालय ने गत 24 सितम्बर से पंजाब और इससे होकर गुजरने वाली बंद पड़ी रेलगाड़ियों में से 34 को बहाल करने का आज फैसला लिया है।  रेल मंत्रालय ने पंजाब सरकार के आश्वासन पर रेलगाड़ी संख्या 03255-03256 और 03255-03256(25-26 नवम्बर), रेलगाड़ी 05098-05097 (24-26 नवम्बर), 04656-04655(27-28 नवम्बर), 02331-02332(24-26 नवम्बर), 0924-04923(26- 27 नवम्बर), 04624-04623(24-25 नवम्बर), 05251-05252(28-29 नवम्बर), 09027-09028(28-30 नवम्बर), 05531-05532(29-30 नवम्बर), 02587-02588(23-28 नवम्बर), 04612-04611(29 नवम्बर और एक दिसम्बर), 02231-02232(23-24 नवम्बर), 04651-04652(24-25 नवम्बर), 02919-0920(23-25 नवम्बर), 01449-01450(24-25 नवम्बर), 09803-09804(28-29 नवम्बर) और 02462-04661(23-24 नवम्बर) को चलेंगी। सूत्रों के मुताबिक, रेल मंत्रालय इनके अलावा अन्य रेलगाड़ियां भी बहाल कर सकता है। रेलगाड़ियों की बहाली से आम जनता को बड़ी राहत मिली है। रेल मंत्रालय ने 23 नवम्बर को 14 ट्रेनों को भी रद्द किया है। वहीं, फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने किसान भाइयों का रेल पटरियों पर से धरना समाप्त करने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता की परेशानियों को देखते हुए रेलों का संचालन बहाल किया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार देर रात तीन बजे तक फिरोजपुर रेल मंडल के सभी रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया है। इसके बाद ही आज माल और यात्री गाड़यिों का संचालन शुरू होगा।

ये रेलगाड़ियां आंशिक रूप से रहेंगी रद्द
04649/04673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस दिनांक 22.11.20 को प्रस्थान करने वाली अपनी यात्रा अम्बाला पर समाप्त करेगी। 04674/04650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस दिनांक 24.11.20 को अपनी यात्रा अम्बाला से प्रारम्भ करेगी। दिनांक 23.11.20 को प्रस्थान करने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर तक जाएगी। परिणामस्वरूप दिनांक 25.11.20 को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से प्रस्थान करेगी। 09717 जयपुर-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस दिनांक 24.11.20 को प्रस्थान करने वाली दौलतपुर चौक तक जाएगी। परिणामस्वरूप दिनांक 25.11.20 को प्रस्थान करने वाली 09718 दौलतपुर चौक-जयपुर एक्सप्रेस दौलतपुर चौक से प्रस्थान करेगी। दिनांक 25.11.20 को 04654 अमृतसर-न्यूजलपाईगुडी एक्सप्रेस अमृतसर से प्रस्थान करेगी। 

दिनांक 22.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02903 मुम्बई सेन्ट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी पर समाप्त करेगी। परिणामस्वरूप 02904 अमृतसर-मुम्बई सेन्ट्रल एक्सप्रेस दिनांक 23.11.20 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी। दिनांक 23.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02903 मुम्बई सेन्ट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर तक जाएगी। दिनांक 22.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी पर समाप्त करेगी। परिणामस्वरूप दिनांक 24.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अम्बाला छावनी से प्रस्थान करेगी। दिनांक 23.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर तक जाएगी।

दिनांक 22.11.20 को प्रस्थान करने वाली 03307 धनबाद-फ़िरोजपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी पर समाप्त करेगी। परिणामस्वरूप दिनांक 24.11.20 को चलने वाली 03308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी से प्रारम्भ करेगी। दिनांक 23.11.20 को प्रस्थान करने वाली 03307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस फिरोजपुर तक जाएगी। दिनांक 23.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02057 नई दिल्ली-ऊना हिमाचल एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी पर समाप्त करेगी। परिणामस्वरूप दिनांक 24.11.20 को चलने वाली 02058 ऊना हिमाचल-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी से प्रारम्भ करेगी। दिनांक 24.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02057 नई दिल्ली-ऊना हिमाचल एक्सप्रेस ऊना हिमाचल तक जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News