विदेशों से आए 300 लोगों के पासपोर्ट निगम की अलमारियों में पड़े, सामने नहीं आ रहे दावेदार
punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 11:33 AM (IST)

जालंधर (खुराना): पासपोर्ट को हर व्यक्ति एक जरूरी दस्तावेज समझकर चलता है और विदेश से आने वाले लोगों के लिए तो यह दस्तावेज और भी महत्वपूर्ण हो जाता है परंतु हैरानीजनक तथ्य यह है कि कई महीने पहले कोरोना कॉल दौरान विदेश से आकर जालंधर में क्वारंटाइन होने वाले लोगों के 300 से ज्यादा पासपोर्ट निगम की अलमारियों में पड़े हुए हैं परंतु उनका कोई दावेदार सामने नहीं आ रहा ।
ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह ने बताया कि पिछले साल सितंबर अक्तूबर महीने में कोरोना वायरस के चलते विदेशों से आने वाले लोगों के पासपोर्ट निगम में रखवा लिए गए थे और क्वारंटाइन की अवधि खत्म होने के बाद उन्हें पासपोर्ट ले जाने के लिए कई बार कहा भी गया परंतु अभी भी 300 से ज्यादा पासपोर्ट जालंधर निगम के पास पड़े हुए हैं, जिन्हें लेने कोई नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर इन के दावेदार ना आए तो इन्हें पासपोर्ट ऑफिस के हवाले कर दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस बाबत डिप्टी कमिश्नर ऑफिस ने भी अपने स्तर पर प्रयास करके देख लिए हैं।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here