Punjab : केंद्रीय जेल में सेंध, सवालों के घेरे में आए जेल अधिकारी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 08:25 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : केंद्रीय जेल पटियाला में बड़े स्तर पर चैकिंग की गई और इस चैकिंग के दौरान जेल प्रशासन को बड़े स्तर पर मोबाइल और अन्य सामान बरामद हुआ। इस मामले में थाना त्रिपड़ी की पुलिस ने 6 केस दर्ज किए हैं, जिनमें पहले केस में जेल के सहायक सुपरिंटैंडैंट अमरबीर सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जेल प्रशासन के मुताबिक चक्की नं. 6 और चक्की नं. 7 के रौशनदान में से 2 मोबाइल और डाटा केबल बरामद हुई।
दूसरे केस में बैरक नं. 6/3 की अचानक तलाशी करने पर एक मोबाइल, चार्जर और सिम कार्ड बरामद हुए। तीसरे केस में सहायक सुपरिंटैंडैंट हरबंस सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जेल प्रशासन के मुताबिक चक्की नं. 6 में लगी एल.ई.डी. की तलाशी करने पर एक मोबाइल और 2 सिम बरामद हुए, चक्की नं. 9 की तलाशी लेने पर एक मोबाइल और जमीन में दबे हुए 5 चार्जर, 3 हैडफोन, 8 डाटा केबलों और अलग-अलग कंपनियों के 13 मोबाइल बरामद हुए।
चौथे केस में जेल के सहायक सुपरिंटैंडैंट सुरजीत सिंह की शिकायत पर हवालाती अभिषेक कुमार निवासी प्रताप कालोनी कस्तूरबा रोड राजपुरा टाऊन और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जेल प्रशासन के मुताबिक अभिषेक की तलाशी करने पर 1 मोबाइल, बैरक नं. 6 के बाथरूमों में से 1 मोबाइल, चक्की नं. 7 के बाहर से 2 मोबाइल और एक डाटा केबल बरामद की।
5वें केस में बैरक नं. 3 में बने बाथरूम में एक मोबाइल बरामद हुआ। इस मामले में सहायक सुपरिंटैंडैंट जगजीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 6वें केस में सहायक सुपरिंटैंडैंट करनैल सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में बैरक नं. 8 की तलाशी के दौरान एक मोबाइल, बैरक नं 6 के पिछली तरफ से 3 पैकेट बरामद हुए, जिनको खोल कर जब चैक किया गया तो उसमें से 30 जर्दे की पुड़ियां और जमीन में दबे हुए 2 मोबाइल बरामद हुए।
वहीं बैरक बदलने के दौरान थैले में से एक जीवित कारतूस बरामद हुआ। इस मामले में हवालाती दीपिन्दर सिंह निवासी चपड़ थाना घनौर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जेल प्रशासन के मुताबिक हवालाती बैरक बदलने के दौरान उसके थैला में से एक जीवित कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ दौरान उसने बताया कि यह कारतूस जस्सी संघेड़ा के लाइसैंसी रिवाल्वर का है और इस संबधी जब जस्सी संघेड़ा से पूछताछ की गई तो उसके पिस्तौल के लाइसैंस व 25 कारतूस दर्ज थे जो सभी उसके पास मौजूद थे।