Patiala : दो गुटों में टकराव, बहस के बाद तीखी झड़प
punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 11:11 PM (IST)

पटियाला : पटियाला में स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब दो गुटों में टकराव पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि पटियाला के त्रिपड़ी इलाके में दुकानों को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गए तथा बहस के बाद झड़प हो गई। घटना बुधवार को उस समय हुई जब दुकान किराए पर लेकर काम करने वाले व मैनेजमेंट के बीच मीटिंग रखी हुई थी। इस मीटिंग में किराएदारों पर किराया न देने के आरोपों पर बातचीत की जानी थी। हमले दौरान पांच लोग घायल भी हुए हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने उक्त मामले में संलिप्त 4 लोगों को हिरासत में लिया है तथा मामले की जांच जारी है। थाना त्रिपड़ी के इंचार्ज प्रदीप सिंह बाजवा ने कहा कि पीड़ित पक्ष के बयान लेने के बाद केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।