शादी के नाम पर भगा ले गया नाबालिगा, पुलिस कर रही तलाश
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 04:35 PM (IST)
राजपुरा(चावला): एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को नामजद किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिगा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की के पिता ने थाना सिटी पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। इस शिकायत में उन्होंने बताया कि गत 13 अक्तूबर को उसकी बेटी जिसकी उम्र 17 साल है, यह कह कर घर से गई कि वह पटियाला में अपनी सहेली के जन्मदिन पर जा रही है परन्तु वह घर वापस नहीं आई। काफी तलाश करने के बाद उसे पता चला कि रोहित कुमार निवासी आनंद कॉलोनी उसकी बेटी को विवाह का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले गया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लड़की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

