पटियाला हैरिटेज फैस्टिवल-2020ः शाही शहर की सड़कों पर दौड़ी 1932 मॉडल की कारें
punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 02:07 PM (IST)

पटियाला(जोसन/ राजेश): पंजाब सरकार द्वारा करवाए जा रहे पटियाला हैरिटेज फैस्टिवल-2020 में शाही शहर की सड़कों पर 1932 मॉडल की कारें दौड़ीं। विंटेज एंड क्लासिक कार क्लब चंडीगढ़ और पंजाब हैरिटेज मॉनीटरिंग क्लब लुधियाना समेत इंडियन ऑयल निगम के सहयोग से करवाई गई विंटेज कार रैली में शामिल पुरानी और विरासती कारों ने पटियालवियों को मोह लिया। इस विंटेज कार रैली में चंडीगढ़, लुधियाना और पटियाला समेत पंजाब के दूसरे हिस्सों से कारों के मालिक अपनी विंटेज और पुराने समय की कारें लेकर पहुंचे हुए थे।
चंडीगढ़ से शुरू होकर पंजाबी यूनिवॢसटी पहुंची इस कार रैली का वाइस चांसलर डा. बी.एस. घुम्मण, पंजाब लोक सेवा कमिशन के मैंबर ए.पी.एस. विर्क, डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित, एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू, कमिश्नर नगर निगम पूनमदीप कौर ने स्वागत किया। इस मौके पंजाबी यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों, अध्यापकों और स्थानीय निवासियों ने ये कारें देखने में अच्छी दिलचस्पी दिखाई।
डी.सी. ने अपनी पत्नी एस.एस.पी. अलका मीना के साथ चलाई कार
डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने अपनी पत्नी और एस.एस.पी. शहीद भगत सिंह नगर अलका मीना को बैठाकर फोर्ड कंपनी की 1932 मॉडल टूअरर कार चलाई। जबकि एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने वौकसहालट 1938 मॉडल कार नवाब नसीम खान हाजी के साथ चलाई। राजा मालविन्दर सिंह की जीप फोर्ड विली चलाकर कैप्टन अमरजीत सिंह जेजी ने इन कारों के काफिले का नेतृत्व किया। इस मौके कर्नल आर.एस. बराड़, उप-कुलपति डा. बी.एस. घुम्मण ने पुरानी कारों के झूले लिए।
पुरानी कारों की संभाल ही बड़ा काम
चंडीगढ़ से पहुंचे ब्रिगेडियर (सेवामुक्त) जे.एस. फूलका, जोकि 1953 मॉडल एच.एम.-14 की सेडान कार लेकर पहुंचे थे, ने कहा कि इन कारों को संभालकर रखना और आगे वाली पीढ़ी को इन बारे जानकार करवाना उनका शौक है। इन पुरानी कारों में न ही ए.सी. होता है और न ही ये पावर स्टेयरिंग वाली गाडिय़ां हैं, इनको चलाना और इनकी संभाल करके रखना अपने आप में एक बड़ा काम है, परन्तु वह इसको बखूबी करते हैं। इसी तरह चंडीगढ़ से 1969 मॉडल फिएट 500-एल लेकर आए अमरजीत सिंह सोढी और भुपिंदरजीत कौर ने कहा कि इस कार के साथ उन की जवानी समय की यादें जुड़ी हुई हैं।
ये मॉडल कारें रैली में रहीं मौजूद
इस विंटेज कार रैली में 1953 मॉडल एच.एम.-14 सेडान, 1938 मॉडल ऑस्टिन 8, 1962 मॉडल मर्सीडीज 190सी, वौकसहालट 1938 मॉडल, हिलमैन की मिनैकस मॉडल 1952, मोरिस-8 मॉडल 1952, पलाईमाऊथ की वूडी मॉडल 1952, शैवरले के फलिट्ट मास्टर मॉडल 1948, फिएट पदमनी 1973, वोकस वैगन बीटल 1958, डोज की सीडान 1936, मर्सीडीज बैज 1968, 1980, 1975, कनटैसा 1985, फिएट 1100-1961, यैज-1953, वौकसहालट 1946, 1953 मॉडल की स्टैंडर्ड कार, निशान शक्तिमान 1970, स्टैंडर्ड गजाले 1967, मोरिस कन्वरटेबल 1958, फोर्ट परफैक्ट 1946, विली जीप 1958, सनबीम टेलबोट 1939 आदि कारों समेत पुराने जावा मोटरसाइकिल, राजदूत, वैस्पा व अन्य पुरानी गाड़ियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।