पटियाला हिंसा के मास्टरमाइंड परवाना की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने सुनाया यह फैसला
punjabkesari.in Monday, May 09, 2022 - 03:04 PM (IST)

पटियाला(कंवलजीत): पटियाला हिंसा के मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सोमवार को परवाना की आज कोर्ट में पेशी थी। कोर्ट ने परवाना को 14 दिन के ज्यूडिशियल कस्टडी पर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि 14 दिन के बाद परवाना को फिर पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि पटियाला में गत दिनों काली माता मंदिर के बाहर दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान कई लोग घायल हो गए थे। इस झड़प के दौरान खुलेआम तलवारें लहराई गईं और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे, जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने बरजिंद्र परवाना को गिरफ्तार किया गया था।