पटवारी का कारिंदा बना ‘भ्रष्टाचार का बेताज बादशाह’, बिना पैसे नहीं हिलती फाइल!
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 09:20 PM (IST)

लुधियाना (बेरी): दुगरी इलाके में शिवा शिव मंदिर के पीछे बैठे पटवारी के करिंदे की धक्काशाही से लोग बुरी तरह परेशान हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि असली पटवारी तो शायद ही कभी दफ्तर में दिखाई देता हो, लेकिन उसका करिंदा पूरे इलाके में ‘मिनी पटवारी’ बना घूमता है और बिना पैसे के कोई भी काम नहीं करता। परेशान नागरिकों ने बताया कि करिंदा खुलेआम पैसे मांगता है और अगर कोई विरोध करे तो काम लटकाने की धमकी दे देता है।
इंतकाल करवाने पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि वह पिछले 20-25 दिनों से दफ्तर के चक्कर काट रहा है।आज जब वह अपने कागज़ लेकर गया, तो करिंदे ने पहले तो घूरते हुए पूछा — “क्या काम है तुम्हारा?” जब व्यक्ति ने इंतकाल दर्ज करवाने की बात कही, तो करिंदे ने ठसक दिखाते हुए कहा “5000 रुपये लगेंगे।” जब व्यक्ति ने सरकारी आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि इंतकाल तो मुफ्त होता है, तो करिंदे ने तंज कसते हुए जवाब दिया — “जहां बिना पैसे के इंतकाल होता है, वहीं जाकर करवा लो।”
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह करिंदा खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहा है, लेकिन किसी को भी इसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं होती। लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग की है कि इस तरह के भ्रष्ट करिंदों और उनके संरक्षण में बैठे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम आदमी को इंसाफ मिल सके। जब इस संबंध में पटवारी मनदीप से बात करनी चाहिए तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।