पंजाब में शादी वाले दिन दूल्हा फरार, 2020 में बनाए थे नाबालिगा से संबंध, और फिर...
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 12:43 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): थाना लाडोवाल की पुलिस ने एक पीड़ित लड़की की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुरशिंदर कौर ने बताया कि हंबड़ा की रहने वाली पीड़ित लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 2020 में आरोपी हरप्रीत सिंह द्वारा उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए गए थे, तब वह 14 साल की थी जिसके बाद पंचायती तौर पर उनका राजी नामा हुआ जिसमें आरोपी द्वारा उसके साथ शादी करने की रजामदी की गई और शादी के दिन बारात आने का टाइम था तो आरोपी घर से फरार हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि जिसके बाद पुलिस ने उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी हरप्रीत सिंह बोबी और उसके पिता जसपाल सिंह वासी आलीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।