PAU की Student ने प्रोफैसर पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप, Viral हो रहा पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 09:58 AM (IST)

लुधियाना: पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एक मामला सामने आया है यहां पर अंडरग्रैजुएट छात्र ने एंटोमोलोजी विभाग के असिस्टैंट प्रोफैसर पर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जिस पर यूनिवर्सिटी प्रबंधक ने कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी असिस्टैंट प्रोफैसर को जांच पूरी होने तक उनके सारे एकैडमिक कोर्स और स्टूडैंट्स से डे टू डे मीट पर प्रतिबंद लगा कर कपूरथला रिसर्च स्टेशन में तबादला कर दिया है। वाईस चांसलर डॉ. सतबीर सिंह गोसाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हाई पावर कमेटी का गठन किया है जिसमें यूनिवर्सिटी के टॉप अधिकारी जैसे कि डीन शामिल है।

इंस्टाग्राम सहित अन्य इंटरनैट मीडिया में वायरल हो रही है एक चिट्ठी
पीड़ित छात्रा की तरफ से बनवारी लाल पुरोहित, गवर्नर पंजाब सरकार, चंडीगढ़ को लिखी गई एक चिट्ठी इंस्टाग्राम सहित अन्य इंटरनैट मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें पीड़ित छात्रा का नाम और एंटोमोलोजी विभाग के असिस्टैंट प्रोफेसर का नाम गुमनाम रख कर गवर्नर से गुहार लगाई गई है कि वो इस मामले को व्यक्तिगत रूप से देखे ताकि पीड़ित को इन्साफ मिल सके क्योंकि पीड़ित ने इस सम्बद्ध में यूनिवर्सिटी प्रबंधक से गुहार लगाई थी जिस पर उसका आरोप है कि उसकी बात को नज़रअंदाज़ किया गया तब वह गवर्नर ,पंजाब सरकार को पत्र लिखने को मजबूर हो गई। पत्र में गंभीर आरोप लगाते हुए ये भी दावा किया गया है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के पास कई ऐसे केस आते हैं यहां पर विभिन विभागों के प्रोफैसरों द्वारा छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के मामले सामने आते हैं लेकिन फिर भी यूनिवर्सिटी प्रशासन उन पर कोई एक्शन नहीं लेता क्योंकि उनको यूनिवर्सिटी की छवि अच्छी दिखानी होती है।

पी.ए.यू. के वी.सी. का कहना है कि जब हमारे सामने ये मामला आया तो हमने तुरंत एक्शन लेते हुए असिस्टैंट प्रोफैसर जिस पर ये आरोप लगा है उसे जांच पूरी होने तक कपूरथला रिसर्च स्टेशन में तबादला कर दिया और हाई पावर कमेटी का गठन कर दिया है जोकि इस मामले की जांच करेगी, जिसमें पीड़ित और उसके परिवार वालों के बयान लिए जाएंगे और फिर आरोपी प्रोफेसर के बयान लिए जाएंगे। अगर आरोप सिद्ध होता है तो आरोपी प्रोफैसर पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी। वी.सी. डॉ सतबीर सिंह गोसाल का कहना है कि उन्होंने पहले ही कहा था कि भ्रष्टाचार,यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़, रैगिंग पर वह जीरो टॉलरैंस नीति पर हैं। अगर कोई भी इस नीति को तोड़ता है तो उस पर कारवाई की जाएगी। चाहे वो कोई भी हो।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News