राहगीर हो जाएं सावधान, आज दो घंटे बंद रहेंगे ये हाईवे

punjabkesari.in Monday, Feb 07, 2022 - 11:14 AM (IST)

जालंधरः संयुक्त किसान मोर्चे व अन्य समर्थकों की तरफ से अपनी मांगों को लागू करवाने के लिए आज फिल्लोर, जालंधर, शाहकोट, पठानकोट हाईवे जाम किया जा रहा है। यह जाम 12 से लेकर 2 बजे तक रहेगा जिसके चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।  

यह भी पढ़ें : चन्नी को सी.एम. चेहरा घोषित करने पर बोली हरसिमरत बादल, हाईकमान के फैसले पर उठाए सवाल

आपको बता दें कि जालंधर से फिरोजपुर जाने के लिए राहगीरों को शाहकोट से पहले ही रोक दिया जाएगा जिसके चलते राहगीरों को नकोदर से मेहतपुर, परजियां कलां से नंगल अंबिया का रूट की ओर जाना पड़ेगा। जालंधर से लुधियाना व दिल्ली की ओर जाने के लिए राहगीरों को गांव बच्छोवाल से सैफाबाद रूट तय करते हुए गांव सबाह से लुधियाना हाईवे की ओर जाना पड़ेगा और लुधियाना से जालंधर आने वाले को गांव शनि की पड़ते रास्ते की ओर दाखिला होना पड़ेगा। इसके अलावा पठानकोट और टांडा की ओर जाने वाले राहगीरों को भोगपुर से पहले गांव सदाचक्क और बिन पालके का रूट अपनाना पड़ेगा जो सीधे टांडा हाईवे की ओर निकलता है। 

यह भी पढ़ें : CM चेहरा ऐलाने जाने के बाद मजीठिया ने घेरी कांग्रेस, सिद्धू को करवाया अहसास

 गौरतलब है कि किसानी आंदोलन में शहीद होने वाले किसान वीरों के परिवारों को न तो अभी तक कोई सरकारी नौकरी प्राप्त हुई और न ही वित्तीय सहायता। किसानी आंदोलन में हिस्सा लेने वाले किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापिस नहीं लिए गए और लखीमपुर खीरी अध्याय के लिए जिम्मेदार अभी मिश्रा टैनी के खिलाफ भी कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई। बेमौसमी बारिस के साथ खराब हुई फसलों की गिरदावरी होने के बावजूद भी किसानों को अभी तक मुआवजा प्राप्त नहीं हुआ। किसान संगठनों और समर्थकों द्वारा स्कूलों को खोलने को लेकर भी यह जाम किया जा रहा था परंतु सरकार द्वारा 7 फरवरी को स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया गया है परंतु किसान संगठनों का कहना है कि उनकी अन्य मांगें अभी तक लागू नहीं की गई है जिसके चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News