Jalandhar में घर-घर बीमार हुए लोग! Hospitals में बढ़ी मरीजों की भीड़, रहे सावधान
punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 11:30 AM (IST)
जालंधरः खेतों में पराली जलाने के कारण दिन भर हवा में प्रदूषण रहा, जिससे शहरवासियों को सांस लेने में काफी परेशानी हुई। दूसरी और दिन व रात के मौसम में बदलाव के चलके शहर के अनेकों क्लीनिकों व अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव और पराली जलाने से हवा में प्रदूषण के चलते गले-नाक में खारिश, खांसी व आंखों में जलन के केस आ रहे है।
जहरीली हवा बच्चों व बुजुर्गों को ज्यादा प्रभावित कर रही है। हवा में जहरीले कण फेफड़ों में सूजन पैदा कर अस्थमा, टी.बी. व एलर्जी के मरीजों की श्वास प्रणाली प्रभावित कर रही है। शहर के प्रमुख अस्पतालों व क्लीनिकों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 2 हफ्तों में ओ.पी.डी. में अस्थमा, छाती रोग, खांसी, पेट की बीमारी व एलर्जी के मरीजों की संख्या में 30 प्रतिशत के करीब इजाफा दर्ज किया गया है। डॉक्टरों की राय माने तो घर से बाहर निकलते वक्त शहरवासी प्रदूषण से बचने के लिए मास्क व चश्मे का इस्तेमाल करें और सुबह शाम ठंड के चलते हल्के गर्म कपड़े पहनें, जिसके चलते काफी हद तक इस परेशानी से बचा जा सकेगा।
बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा पंजाब में अगले 2 दिन ऑरेंज व येलो अलर्ट के साथ-साथ फॉग की चेतावनी दी गई है। 14 को ऑरेंज जबकि 15 नवम्बर को यैलो अलर्ट रहेगा, जिससे सांस रोगियों की हालात खराब हो सकती है। ऐसे में घर से निकले से गुरेज करने की सलाह दी गई है।