चुनाव संबंधी शिकायत वाले एप पर लोग पोस्ट कर रहे हैं सेल्फी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 07:19 PM (IST)

चंडीगढ़: निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव से संबंधित शिकायतें दर्ज करने के लिए शुरू किए गए एप पर लोग अपनी सेल्फी, पेड़-पौधे, कंप्यूटर स्क्रीन सहित कई अन्य चीजों की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं।एक वरिष्ठ अधिकरी ने यह जानकारी दी। 

एप पर लोग पोस्ट कर रहे हैं सेल्फी 
निर्वाचन आयोग ने सिटिजन्स विजिल एप यानी ‘सीविजिल’ एप शुरू किया है। इस एप पर नागरिक आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित शिकायतें कर सकते हैं। इस पर फोटो या वीडियो पोस्ट करके आम जनता शिकायत कर सकती है। लेकिन पंजाब में इस तरह की 60 फीसदी शिकायतें अलग किस्म की थी। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय को अब तक ‘सीविजिल’ के जरिए 204 शिकायतें मिली, जिनमें से 119 उथले किस्म के थे। उन्होंने बताया, ‘‘ हमें पंजाब के विभिन्न जिलों से मिली 119 शिकायतों में सेल्फी, गैरजरूरी तस्वीरें, कीबोर्ड, पेड़, लैंप, चादर सहित अन्य चीजों की तस्वीरें मिली।’’ हालांकि कार्यालय को 85 शिकायतें वास्तविक मिली।

Related image 

इस एप का प्रयोग इन राज्यों में भी किया जा चुका है
इस एप का इस्तेमाल पहली बार लोकसभा चुनाव में किया जा रहा है। इससे पहले इसका इस्तेमाल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में किया गया था। ‘सीविजिल’ एप के जरिए दर्ज शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की जाती है। यूजर्स को किसी भी घटना की रिपोर्ट करने के लिए पांच मिनट का समय मिलता है। वह इस दौरान तस्वीर खींचकर या वीडियो बनाकर शिकायत कर सकते हैं। इस पर पुरानी तस्वीर नहीं पोस्ट की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News