झाड़ियों में इस हालत में लाश देख दहल उठे लोग, इलाके में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 03:49 PM (IST)

सुनाम (बांसल): स्थानीय रविदासपुरा के नजदीक झाड़ियों में एक सड़ी-गली लाश को देख कर इलाके में सनसनी फैल गई। उधर सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच लाश को स्थानीय सिविल अस्पताल में रखवाया। इस मौके पर थाना प्रमुख जतिंदर पाल ने बताया कि उनको इसकी सूचना मिली थी कि यहां एक अर्ध गली लाश पड़ी है जिसके चलते वह तुरंत मौके पर पहुंचे।

थाना प्रमुख मुताबिक पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लाश को सिवल अस्पताल भेज दिया है और अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 35 साल के करीब लगती है और इसकी जांच की जा रही है। लाश का पोस्टमार्टम करवा कर बनती कार्यवाही की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News