जालंधर के इस इलाके के लोग घर बेचने को मजबूर, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 10:54 AM (IST)

जालंधर (खुराना): पिछले लंबे समय से जालंधर नगर निगम के ओ. एंड एम. सैल की कारगुजारी विवादों में घिरी चली आ रही है। इस सैल पर शहर की सीवरेज व्यवस्था और वाटर सप्लाई सिस्टम को चलाने की जिम्मेदारी है परंतु यह विभाग दोनों ही मामलों में बुरी तरह फेल साबित हो रहा है। माना जाए तो इस समय शहर में कूड़े के बाद यदि कोई बड़ी समस्या है तो वह बंद सीवरेज की है जिसे लेकर कई मोहल्ले बुरी तरह से जूझ रहे हैं। ऐसा ही एक मोहल्ला संगत सिंह नगर भी है जो टैगोर अस्पताल के पीछे पड़ता है। यहां पिछले कुछ सालों से सीवरेज समस्या अत्यंत गहराती जा रही है जिनका पक्का हल नगर निगम से नहीं निकल रहा। लोगों का कहना है कि नगर निगम के कर्मचारी बार बार आकर अस्थाई हल तो निकाल देते हैं परंतु समस्या को पक्के तौर पर खत्म नहीं किया जा रहा।
गली नंबर 11 में हुआ रोष प्रदर्शन, घर बेचने संबंधी बैनर पकड़े
वैसे तो इस क्षेत्र में बलवंत नगर और संगत सिंह नगर की गली नंबर 7 और 10 में भी बंद सीवरेज की समस्या काफी ज्यादा है परंतु 11 नंबर गली में तो सीवरेज का गंदा पानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। लंबे समय से समस्या हल न होने के चलते गली नंबर 11 के लोग अपने मकान बेचने को विवश हैं। इस समस्या को लेकर गली में रोष प्रदर्शन हुआ जिस दौरान लोगों ने बैनर पकड़ रखे थे कि उनका मकान बिकाऊ है। लोगों का कहना है कि सीवरेज के गंदे पानी से उठती बदबू और आने जाने की समस्या के कारण वह काफी परेशान हैं और अब मोहल्ले में रहने के हालात ही नहीं हैं ।
मेन सड़क पर मुख्य लाइन टूटने के बाद आई समस्या : पार्षद बंटी नीलकंठ
संगत सिंह नगर में बंद सीवरेज संबंधी आ रही समस्या के संबंध में जब क्षेत्र के कांग्रेसी पार्षद बंटी नीलकंठ से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि संगत सिंह नगर, बलवंत नगर व आसपास के क्षेत्र में समस्या काफी गहरा चुकी है। सुपर सक्शन मशीनों से सफाई करवाने और निगम टीमों के बार बार आने से भी समस्या हल नहीं हो रही और लोग काफी परेशान हैं।
पार्षद बंटी ने बताया कि कुछ साल पहले सरफेस वाटर प्रोजेक्ट के कारण मेन महावीर मार्ग पर सीवरेज की बड़ी लाइन टूट गई थी जहां इस क्षेत्र का सीवर जाया करता था। उसके बाद से ही इस क्षेत्र में बंद सीवरेज की समस्या बार बार आ रही है। इस सिलसिले में वह कई बार सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों पास भी जा चुके हैं। निगम अधिकारी भी समस्या के पक्के हल प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे। निगम में स्टाफ की भी कमी है। पार्षद बंटी ने बताया कि उन्होंने दो प्राइवेट सीवरमैन तक रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस क्षेत्र की मेन सीवर लाइन को प्रभाकर स्वीट शॉप तक ले जाकर वहां जोड़ दिया जाए तो समस्या का हल निकल सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here