मुख्यमंत्री चन्नी की कोठी का घेराव करने जा रहे लोगों का पुलिस से हुआ टकराव, डी.एस.पी. समेत कई घायल
punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 10:46 PM (IST)

मोरिंडा : मोरिंडा में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की कोठी के बाहर भूमि रहित लोगों द्वारा आज जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया। इस प्रदर्शन में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। समिति के प्रधान मुकैश मलौद और वित्त सचिव बिक्कर सिंह हथोआ ने कहा कि ज़मीन प्राप्ति संघर्ष समिति की तरफ से पिछले लंबे समय से अपने हिस्से की जमीन के लिए संघर्ष किया जा रहा है परन्तु किसी भी सत्ताधारी पार्टी की तरफ से उन की मांगों का हल नहीं किया गया। लाठीचार्ज कारण सैंकड़े औरतें, मर्द, नौजवान ज़ख़्मी हुए।
बताया जा रहा है कि इन लोगों द्वारा आज शहर में रोष मार्च निकाला जा रहा था, जिसके बाद वे मुख्यमंत्री चन्नी की कोठी का घेराव करने के लिए जा रहे थे। तभी उनको पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। मामला इतना बढ़ गया कि वहां पर प्रदर्शनकारियों को हंगामी होता देख पुलिस को वहां पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा जिस दौरान पंजाब पुलिस के डी.एस.पी. समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here