नशा बेचने से रोकना लोगों को पड़ा भारी, जेल से रिहा होकर आए नौजवानों ने किया यह कारनामा

punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 11:48 AM (IST)

बठिंडा:  सरकार नशा रोकने में नाकाम नजर आ रही है। युवक आए दिन नशे की ओवरडोज से मर रहे हैं। दूसरी तरफ नशे करने के लिए युवक किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ऐसा ही एक मामला बठिंडा स्थित गांव बहमन सिंह जस्सा वाला से सामने आया है जो हरियाणा के बार्डर के नजदीक स्थित है। 

जानकारी के अनुसार नशा बेचने वालों को रोकने पर 4 लोगों पर तेजाधार हथियारों से हमला किया गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गए। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी अभी फरार है।  लगभग 5 के करीब नौजवानों ने उन पर हमला किया है। पंजाब केसरी को मिली जानकारी के अनुसार यह आरोपी कुछ देर पहले ही जेल से रिहा होकर बाहर आए थे।  सूबतों की कमी के चलते केस खारिज कर दिया गया परंतु इन आरोपियों ने जेल से बाहर आकर फिर घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा अस्पताल में उपचाराधीन घायलों के बयान लेने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस द्वारा उक्त मामले में कार्रवाई करने में देरी की गई है। 

 जिक्रयोग्य है कि नशा तस्करी को खत्म करना पंजाब पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है  लेकिन फिर भी पुलिस को इन आपारधियों के आगे घुटने नहीं टेकने चाहिए। पुलिस के पास बहुत सी ऐसी तकनीकें हैं जिसे इन्हें ट्रेस करके पकड़ा जा सकता है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News