बाजार बंद होने के डर कारण जरूरी सामान स्टोर करने लगे लोग

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 10:10 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए पंजाब सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदमों के चलते लोगों में यह डर बन गया है कि शायद आने वाले दिनों में बाजार भी बंद हो जाएंगे। इसके चलते लोगों ने एकदम सब्जियों व राशन सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की खरीद करके स्टोर करने की कोशिश शुरू कर दी है। आज शाम को गुरदासपुर में एकदम सब्जियों का राशन की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। 

PunjabKesari

बहुत से लोग ऐसे थे जो कह रहे थे कि उनको लग रहा है कि कल से सरकार बाजार भी बंद करने के आदेश दे देगी, जिस कारण उन्होंने एमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए जरूरी समान आज ही खरीद लिया है। दूसरी तरफ प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है सिर्फ लोगों लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि जरूरी वस्तुओं की दुकानें बंद कर दी जाएंगी। जिलाधीश सहित अन्य अधिकारी लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि वह किसी भी तरह की अफवाह में ना आए और ना ही किसी तरह डरने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News