मोगा के अस्पताल में व्यक्ति ने संदिग्ध हालात में तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 12:22 PM (IST)

मोगा (गोपी): मोगा के एक निजी अस्पताल में 45 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोरेवाला के रहने वाले मृतक बलविन्दर के परिवार ने आरोप लगाया कि अस्पताल की लापरवाही के कारण ही बलविन्दर की मौत हुई है।

मौके पर पहुंचे सिटी -1 के एस.एच. ओ. गुरप्रीत सिंह ने बताया कि परिवार वालों का कहना है कि उक्त व्यक्ति की गलत टीका लगने के कारण मौत हुई है।थाना प्रमुख ने बताया कि डाक्टरों के मुताबिक मृतक मरीज़ की शुगर कम थी, जिस कारण उसने दम तोड़ दिया। फ़िलहाल पुलिस की तरफ से इस मामले संबंधित धारा -174 की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और बाकी की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News

Recommended News