आढ़ती ने संदिग्ध परिस्थितियों में उठाया खौफनाक कदम! जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 08:42 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (सोढी): दाना मंडी सुल्तानपुर लोधी के 1 आढ़ती द्वारा आज सुबह अचानक संदिग्ध हालातों में पवित्र काली बेईं में छलांग लगा देने की सूचना मिली है। बेईं नदी इस वक्त किनारों तक पूरी तरह भरी हुई बह रही है और इसमें पानी बहुत अधिक है। आढ़ती के परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया है और डी.एस.पी. सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह लुबाना और सुल्तानपुर लोधी पुलिस थाने के प्रमुख वरिंदर सिंह बाजवा द्वारा तुरंत एस.डी.आर.एफ. टीम और अन्य गोताखोरों की मदद से बेईं में डूबे आढ़ती की तलाश जारी है।
डी.एस.पी. बबनदीप सिंह ने बताया कि बेईं के किनारे पर आढ़ती की ऐक्टिवा स्कूटी और चप्पलें पड़ी हुई मिलीं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आढ़ती ने बेईं में कूद कर आत्महत्या कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेईं में लापता हुए आढ़ती की पहचान राजेश कुमार पुरी (58) पुत्र सतपाल निवासी मॉडल टाउन सुल्तानपुर लोधी के रूप में हुई है। उसके भाई अरुण पुरी ने पुलिस को बताया कि उसका भाई आज सुबह बेईं के किनारे टहलने के लिए गया था। लेकिन जब वह काफी देर तक वापिस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसके बाद उसकी ऐक्टिवा बेईं के किनारे खड़ी हुई मिली तो उन्हें शक हुआ कि उसने बेईं में छलांग लगा दी है। परिजनों द्वारा दाना मंडी, बाज़ार, मंदिरों आदि में तलाश की गई पर उसका कुछ पता नहीं चला।
आढ़ती की स्कूटी नंबर पीबी41डी4495 गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के पीछे बेईं के किनारे खड़ी थी। थाना सुल्तानपुर लोधी के प्रमुख सब इंस्पेक्टर वरिंदर सिंह बाजवा भी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से लापता हुए आढ़ती की तलाश अपनी निगरानी में करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के मुताबिक आढ़ती राजेश कुमार कुछ दिन पहले ही विदेश में रह रहे अपने बेटे से मिल कर भारत लौटे हैं। इस संबंध में पुलिस उसके घर से लेकर घटनास्थल तक की सी.सी.टी.वी. फुटेज की भी जांच कर रही है। डी.एस.पी. सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह और थाना प्रमुख ने आगे बताया कि आढ़ती राजेश के परिवार वालों ने बताया है कि उसका किसी के साथ कोई झगड़ा भी नहीं था और न ही उस पर किसी का कोई पैसा बकाया था। वह परेशान भी नहीं थे लेकिन उसके लापता होने की जांच पुलिस अलग-अलग एंगल से कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here