Punjab: पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का ऐलान, इस दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 11:06 AM (IST)

जलालाबाद : पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की शनिवार देर शाम एक बैठक हुई, जिसमें क्षेत्र के पेट्रोल पंप मालिकों ने भाग लिया और हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल चोरों को पकड़ने में पुलिस की नाकामी पर चर्चा की। एसोसिएशन ने घोषणा की है कि पेट्रोल पंप मालिकों को पेट्रोल पंप मालिकों की ओर से दी गई चेतावनी के बावजूद पेट्रोल पंप मालिकों ने चोरी की घटनाओं में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की।

एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सुखप्रीत सिंह खुराना ने बताया कि 23-24 दिसंबर 2024 की दरम्यानी रात को जलालाबाद क्षेत्र के जोसन फिलिंग स्टेशन, जलालाबाद एच.पी. फिलिंग स्टेशन अमीर खास और बाबा बुड्ढा में एक ही रात में तीन चोरियां हुई थीं। चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने एक ही रात में 50 मिंट के अंतराल में तीन चोरियां कीं, लेकिन पुलिस को अभी तक इन चोरियों को अंजाम देने वालों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है और न ही कोई संतोषजनक जांच हो पाई है।

इसके विरोध में एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 16 जनवरी 2025 को क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप पूर्णतया बंद रहेंगे तथा विरोध जताया जाएगा। यदि पुलिस ने उचित जांच कर चोरों को गिरफ्तार नहीं किया तो वे इस संघर्ष को उच्च स्तर पर ले जाएंगे। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह चावला, रमेश कुमार मक्कड़, डा. तिलक राज कुमार, जसप्रीत सिंह खुराना, शालू मुटनेजा व अन्य पेट्रोल पंप डीलर मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News