फगवाड़ा की यूनिवर्सिटी के कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत, कोरोना के सैंपल लिए

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 07:28 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा). फगवाड़ा जालंधर नैशनल हाईवे पर स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में आज उस समय हाहाकार मच गई जब जहां काम कर रहे एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की पहचान द्वारका के रूप में हुई है जोकि उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है तथा फगवाड़ा की निजी यूनिवर्सिटी में काम करता था।

पंजाब केसरी के साथ बात करते हए सीएमओ डॉ. जसमीत कौर बावा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि संदिग्ध हालत में मरे द्वारका को आज एक निजी अस्पताल मे दाखिल करवाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। उक्त व्यक्ति कई बीमारियों से पीड़ित था तथा स्वास्थ्य ठीक नहीं होने कारण उसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। मामला संदिग्ध होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके कोविड-19 टैस्ट के लिए सैंपल ले लिए हैं, जिनको जांच के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल सकाा है तथा रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि द्वारका की मौत किन कारणों से हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News