शिवसेना नेता पर पिस्तौल तानने वाले युवकों की पिस्टल के साथ फोटो वायरल

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 03:12 PM (IST)

जालंधरः शिवसेना हिंदू के नेता सोहित शर्मा पर पिस्तौल तानने वाले युवकों में शामिल एक युवक की 9 एमएम पिस्टल के साथ फोटो वायरल हुई है। शिव सैनिकों ने इस फोटो को मीडिया में भी जारी की और आरोप लगाया कि इसी पिस्टल को सोहित शर्मा पर ताना गया था।

सोहित शर्मा व अन्य शिव सैनिक शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों से भी मिले और इंसाफ की गुहार लगाई। सोहित शर्मा ने कहा कि वीरवार की रात जब उस पर पिस्तौल तानी गई तब उसके पास अपनी लाइसैंसी वैपन नहीं था। आरोप है कि उक्त लोग सोहित को पिस्तौल निकालने के लिए उकसा रहे थे लेकिन किसी तरह वह वहां से भाग निकला।

उधर, थाना एक के प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा कि तस्वीर अभी उनके पास नहीं है, जिस 9 एम.एम. पिस्टल की बात की जा रही है, उसकी जांच करवाई जाएगी और सख्त एक्शन भी लिया जाएगा। बता दें कि सोहित शर्मा ने आरोप लगाया था कि भगत सिंह कालोनी में 3 बाइक पर सवार होकर आए 9 लोगों ने पहले तो उससे गाली गलौच किया और बाद में उस पर पिस्तौल तान कर जान से मारने की धमकी दी थी। इस बारे थाना एक में शिकायत दी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News