Punjab : जालंधर में गन प्वाइंट पर लूट, लिफ्ट के बहाने लुटेरों ने उड़ाई स्कार्पियो
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 05:44 PM (IST)
जालंधर : जालंधर-अमृतसर हाईवे पर लूट की एक बड़ी वारदात होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि उक्त हाईवे पर लुटेरे गन प्वाइंट पर स्कार्पियो लूट फरार हो गए। जानकारी अनुसार देर रात एक युवक को ढिलवां टोल प्लाजा के पास लिफ्ट लेने के बहाने लूट का शिकार बनाया गया है। बताया जा रहा है कि लुटेरे लिफ्ट लेने के बहाने कार में सवार हुए और कुछ आगे चलते ही रिवाल्वर की नोक पर चालक को सुनसान जगह पेड़ से बांधकर पिकअप गाड़ी लूट कर फरार हो गए। लुटेरे 5000 की नकदी भी लूट ले गए हैं। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है तथा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
इस बारे जानकारी देते एस.एच.ओ. ढिलवां रमनदीप कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है तथा पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। रविंद्र कुमार शाम करीब 8 बजे एक निजी कंपनी की गाड़ी में सामान अमृतसर छोड़कर जालंधर लौट रहा था तो जब वह ढिलवां के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति ने हाथ देकर गाड़ी रुकवाई और खुद को प्लंबर बताकर सुभानपुर तक ले जाने के लिए लिफ्ट मांगी। इसके बाद चालक ने उक्त शख्स को गाड़ी में बिठा लिया, लेकिन कुछ आगे चलते ही कुछ और 3-4 युवक लिफ्ट लेने के बहाने गाडी़ में सवार हो गए और पिस्तौल की नोक पर गाड़ी छीन फरार हो गए।