अस्पताल में फर्श पर 12 घंटे पड़ी रही कोरोना मरीज की लाश, दिल को दहला देंगी ये तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 04:37 PM (IST)

पटियाला: कोरोना वायरस का कहर पंजाब में हर दिन तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। ऐसे में प्रशासन की की लापरवाही भी इसको बढ़ावा दे रही है। ऐसा ही मामला पटियाला के राजिन्दरा अस्पताल में बुधवार को आया। अस्पताल में दिल को दहलाने वाली तस्वीरों सामने आईं हैं, जिसने पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल कोरोना मृतक महिला की लाश 12 घंटे से भी अधिक समय आइसोलेशन वार्ड के फर्श पर ही पड़ी रही। वही एक बुज़ुर्ग सांस न ले सकने के कारण तड़प -तड़प कर बेड से गिर गया। उसे 2 घंटे तक किसी नहीं उठाया, जब वह शांत हो गया तो दो लोग आए और उसे बाहर ले गए। 

PunjabKesari

यहां बता दें कि इससे पहले भी इसी अस्पताल में 29 जुलाई को लुधियाना के एक परिवार को कोरोना मरीज़ की लाश देने की बजाय धुरी के बुज़ुर्ग की लाश सौंप दी थी। इसके बाद में पटियाला से ही टीम ने लाश बदलाई थी। ऐसे मामले पंजाब में इस महामारी को और बढ़ावा दे सकते है, इसमें प्रशासन और उनकी व्यवस्था जिंदगियों से साफ़ खिलवाड़ करती नजर आ रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News