Money Exchanger से पिस्टल की नोक लूट की वारदात, महिला सहित 2 को लोगों ने किया काबू

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 08:48 PM (IST)

फरीदकोट (राजन) : यहां की भान सिंह कालोनी में एक मनी एक्सचेंजर से एक आदमी और महिला की तरफ से पिस्टल की नोंक पर लूट करने का मामला सामने आया है।  मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मनी एक्सचेंजर की दुकान के मालिक विक्रम ने बताया कि जब उसकी कर्मचारी लड़की दुकान में बैठी थी, तभी एक महिला और एक पुरुष उसके पास आए और पैसे निकालने की मांग की। जब लड़की कर्मचारी ने उनसे आधार कार्ड मांगा तो पुरुष ने उसके ऊपर पिस्तौल तान दी और गल्ले में पड़े रुपए मांगने लगा। इस पर जब लड़की ने उसे फोन करने के लिए अपना मोबाइल फोन उठाया, तो इन दोनों ने लड़की को दबोज लिया और उसकी मारपीट करके जितना पैसा मिला निकाल लिया। 

मालिक विक्रम ने आगे बताया कि उसी समय जब उसका पड़ोसी दुकान पर आया तो ये दोनों उसे देखते ही भाग गए और सड़क पर जाकर सामने से आ रही एक कार के चालक को पिस्टल दिखाकर कार छीनने की कोशिश की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इन दोनों को पकड़ लिया और थाना सिटी पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

इस मामले में थाना सिटी प्रमुख संदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान अजय पुत्र मंगल सिंह व उसकी सहायक सिमरनप्रीत कौर स्थानीय शहीद बलविंदर सिंह नगर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए इन्होने पिस्टल कहां से लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की भी बारीकी से जांच कर रही है कि इन्होने इस तरह की और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News