गुरदासपुर रैली में पी.एम. मोदी की हुंकार, विरोधियों पर साधा तीखा निशाना

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 10:59 PM (IST)

दीनानगर (गुरदासपुर) :  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पंजाब दौरे के दौरान गुरदासपुर विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा गुरदासपुर प्रत्याशी दिनेश बब्बू के पक्ष में रैली दौरान विरोधियों पर तीखा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल पंजाब को कमजोर राज्य बनाने पर जोर दिया है, जिसके कारण आज भी इसी कांग्रेस की बदौलत आपसी भाईचारे में दरार पैदा हुई है। उन्होंने पंजाब में सिखों को मारकर अपना राज किया और पंजाब के समुदाय दोफाड़ करने पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि सीएम पंजाब में रिमोट कंट्रोल की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली में बैठा शख्स ही चला रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा की सरकार बननी तय है और कट्टर भ्रष्टाचारी है, वे फिर जेल जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि 1 जून को आप कमल का फूल दबाएं और पंजाब के उज्जवल भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा बीजेपी उम्मीदवारों को जिताएं, आप अपना कर्तव्य निभाएं। अपने सपनों को पूरा करने के लिए बीजेपी को वोट दें और बाकी जिम्मेदारी मोदी सरकार की होगी। इस मौके पर अमृतसर से लोकसभा प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू, गुरदासपुर से लोकसभा प्रत्याशी दिनेश बब्बू समेत पूरी बीजेपी लीडरशिप मौजूद रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News