गुरु गोबिंद सिंह जी का स्मारक सिक्का जारी करेंगे PM मोदी

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्ली, चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर रविवार को अपने निवास पर एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे। इस मौके पर वह वहां एकत्र लोगों को संबोधित भी करेंगे। गुरु गोबिंद सिंह अपनी शिक्षा और आदर्शों के चलते लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। 

गुरू गोविंद सिंह की समृति में डाक टिकट हो चुका है जारी...
गौरतलब है कि पीएम मोदी 5 जनवरी 2017 को पटना में गुरु गोबिंद सिंह की 350 वीं जयंती पर आयोजित समारोह में भी शामिल हुए थे। उस अवसर पर उन्होंने गुरू गोविंद सिंह की समृति में एक डाक टिकट जारी किया था। उस समय उन्होंने कहा था कि गुरू गोविंद सिंह ने खालसा पंथ और पंज प्यारों के जरिये देश को एकता के सूत्र में बांधने का अनूठा प्रयास किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने गत 30 दिसम्बर को रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम में पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए गुरु गोविंद सिंह की लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा था कि गुरु जी का मानना था कि लोगों की परेशानी और दिक्कतों को दूर करना सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह की बहादुरी , बलिदान और समर्पण की भी खुलकर सराहना की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News