Punjab में PM मोदी की सुरक्षा चूक मामले में बड़ा Action

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 03:06 PM (IST)

फिरोजपुर: फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लापरवाही के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि इस संबंध में पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामलों में आईपीसी की धारा 307 भी जोड़ दी गई है, यानी आरोपी पर इरादा-ए-कत्ल की धारा लगा दी गई है। सबसे पहले पुलिस ने इस संबंधित आई.पी.सी. की धारा  283 के तहत मामला दर्ज किया था। इस धारा के तहत आरोपी को जमानत दी जा सकती थी। फिर दिसंबर 2022 में पुलिस ने आई.पी.सी. की धाराओं में बढ़ावा कर दिया और आईपीसी की धारा 307 सहित कई अन्य धाराएं भी जोड़ी गईं। यह बड़ा खुलासा जिला अदालत में एक आरोपी की पेशी के दौरान हुआ। यह खुलासा तब हुआ जब अदालत ने उसकी अग्रिम जमानत रद्द कर दी।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई थी कटौती
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी 2022 को सड़क मार्ग से बठिंडा से फिरोजपुर जा रहे थे, लेकिन किसानों ने उनका रास्ता रोक दिया। इसके बाद उनका काफिला 20 मिनट तक प्यारे आणा फ्लाईओवर  पर रुका रहा, जहां से उनके काफिले को यू-टर्न लेकर वापस लौटना पड़ा। इतना ही नहीं, बठिंडा के भिसियाना एयरपोर्ट  पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि आपके (पंजाब) मुख्यमंत्री का धन्यावाद, मैं जिंदा वापस लौट आया हूं। जिसके बाद ये मामला काफी बढ़ गया। यह फ्लाईओवर भारत-पाकिस्तान के बीच हुसैनीवाला सीमा से थोड़ी दूरी पर स्थित था। आपको बता दें कि उस समय चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News