पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, नशीली गोलियां व अवैध शराब सहित 3 काबू
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 05:52 PM (IST)
मोगा (आजाद) : नशीले पदार्थों तथा शराब का नाजायज धंधा करने वालों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहम मोगा पुलिस ने नशीली गोलियां तथा नाजायज शराब समेत 3 व्यक्ति को काबू किया है। इस संबंधी जानकारी देते थाना मैहना की प्रभारी इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल ने बताया कि जब सहायक थानेदार वरिन्द्र कुमार पुलिस पार्टी समेत मोगा-लुधियाना जी.टी. रोड से गांव बुघीपुरा को जाते लिंक रोड पर गश्त कर रहे थे, तो उन्होंने गुप्त सूत्रों से जानकारी मिलली कि अमनदीप सिंह उर्फ लवली, रमनदीप सिंह उर्फ रमना दोनों निवासी गांव तलवंडी भंगेरियां नशीले पदार्थ बेचने का धंधा करते हैं, जिस पर पुलिस पार्टी ने दोनों को मोटरसाइकिल समेत काबू करके उनसे नशे के तौर पर प्रयोग की जाती 205 नशीली गोलियां बरामद की, जिनके खिलाफ थाना मैहना में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच अधिकारी सहायक थानेदार वरिन्द्र कुमार ने बताया कि कथित आरोपियों को आज पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
इसी तरह थाना बधनीकलां के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार चरनजीत सिंह देर रात पुलिस पार्टी समेत गांव लोपों के पास जा रहे थे, तो गुप्त सूचना के आधार पर इकबाल सिंह निवासी राऊके रोड बधनीकलां को काबू करके उससे 12 बोतलें नाजायज शराब बरामद की, जिसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here