Police Action : 50 लाख की हैरोइन सहित एक काबू
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 12:19 AM (IST)
फिरोजपुर (मल्होत्रा, कुमार, परमजीत, खुल्लर): एंटी नार्कोटिक सैल की टीम ने 50 लाख रुपए की हैरोइन सहित एक आरोपी को पकड़ा है। सैल के इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जशन निवासी गांव पीर बिलावल बड़े स्त्तर पर हैरोइन बेचने का काम करता है और इस समय वह अपने घर के समीप ईंटों वाले भट्ठे पर खड़ा ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। इंस्पैक्टर के अनुसार वहां छापा मार कर उक्त जशन को हिरासत में ले तलाशी ली तो उससे 100 ग्राम हैरोइन और एक कम्प्यूटर कांटा बरामद हुआ। बरामद हैरोइन की कीमत करीब 50 लाख रूपए है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में एन.डी.पी.एस. एक्ट का केस दर्ज करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है।