Police Action : लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 08:33 PM (IST)

अबोहर  : नगर थाना नं. 2 की पुलिस ने लूटपाट करने के आरोप में 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। रमन कुमार पुत्र बनवारी लाल वासी गली नं 6-7 ठाकर आबादी ने बताया कि 24 जून को करीब सायं साढ़े 7 बजे घर से अपने बच्चों के लिए सामान लेने बाजार जा रहा था। रेलवे फाटक ठाकर आबादी रोड पर 3 नौजवान, जिनमें से 2 ने मुंह पर रूमाल बांध रखा था, उससे मोबाइल छीनकर ले गए।

पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान हिमायु पुत्र अशोक कुमार वासी निकट महात्मा गांधी स्कूल गली नं. 2 आर्य नगरी, चिराग सोनी पुत्र सुनील कुमार वासी गली नं. 19 नई आबादी बड़ी पौड़ी व सौरभ पुत्र सुधीर वासी गली नं. 8 नई आबादी बड़ी पौड़ी के रूप में हुई है। तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News