Police Action : अवैध रूप से ई-टिकट बुक करने के आरोप में 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 11:43 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) की टीम ने आप्रेशन के दौरान अवैध रूप से ई-टिकट बुक करवाने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने इस दौरान आरोपियों से लैपटॅाप, प्रिंटर, बुक किए हुए एंडवास टिकट व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों से करीब 40 हजार रुपए के एंडवास टिकट बरामद किए हैं जोकि उन्होंने बुक किए थे। पुलिस ने आरोपियों की पहचान छावनी मोहल्ला के मीर हुसैन, बस्ती जोधेवाल के रहमान तुल्ला, ढंडारी के मनोज कुमार भंडारी व ओम प्रकाश गुप्ता के रूप में की है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। 

अधिकारियों ने बताया कि यह लोग अपनी निजी आईडी बना कर नेट पर तत्काल टिकट बुक करवाते थे। जिसके बदले में ग्राहकों से अधिक पैसे वसूल करते थे। अधिकारियों की टीम को सूचना मिली तो उन्होंने साइबर सेल की सहायता से उक्त लोगों का पता लगा कर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News