पुलिस की कार्रवाई, हेरोइन व चूरा-पोस्त सहित 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 02:06 PM (IST)

कपूरथला : सी.आई.ए स्टाफ की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 130 ग्राम हेरोइन तथा 10 किलो चूरा-पोस्त के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एस.एस.पी. राजपाल सिंह संधू ने बताया कि जिले भर में चल रही ड्रग विरोधी मुहिम के तहत एस.पी. (डी) रमनिन्दर सिंह तथा डी.एस.पी. (डी) बरजिन्दर सिंह की निगरानी में सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने माल रोड के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी कि इस दौरान एक मुखबिर खास से पुलिस टीम को सूचना मिली की प्रभजीत सिंह निवासी पत्ती खासी के, सरहाली कलां थाना सरहाली कलां, जिला तरनतारन हेरोइन की बड़ी खेप के साथ शहर में घूम रहा है तथा ग्राहक की तलाश कर रहा है। 

इस पर जब पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान आरोपी प्रभजीत सिंह को रुकने का इशारा किया तो उसने भागने की कोशिश की परंतु पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की तलाशी के दौरान 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से ड्रग बेचने का धंधा कर रहा है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

वहीं, दूसरी ओर सी.आई.ए. स्टाफ की टीम ने दाना मंडी के नजदीक नाकाबंदी के दौरान जब एक मोटरसाइकिल (नंबर पी.बी. 09 ए.ई. 2681) को रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने भागने की कोशिश की परंतु पुलिस ने पीछा कर आरोपी को काबू कर लिया। जब आरोपी से उसका नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रामेश्वर सिंह उर्फ सोनू निवासी लाटियांवाल तथा हरप्रीत सिंह निवासी गांव तोती बताया। दोनों आरोपियों से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

इसी दौरान सी.आई.ए स्टाफ की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल चालक को रोक कर उससे 10 किलो चूरा-पोस्त बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम ज्ञान चन्द निवासी गांव मंडाला, थाना लोहियां, जिला जालंधर बताया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News